ABC ID For Students: नई शिक्षा नीति के तहत किए गए बड़े बदलाव, हर छात्र को मेंटेन रखनी होगी ABC आईडी

By अनन्या मिश्रा | Jun 26, 2025

नई शिक्षा नीति के तहत अब स्टूडेंट्स बीच कोर्स में ही एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। इससे पहले के सालों में स्टूडेंट्स ने जो अकैडमिक क्रेडिट स्कोर हासिल किए हैं, वह दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद भी कंटिन्यू रह सकेगा। वहीं NEP के तहत एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की ABC आईडी तैयार की गई है। एनईपी के तहत पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की ABC आईडी तैयार कराई गई है। इस ABC आईडी में स्टूडेंट्स के अकैडमिक क्रेडिट स्कोर जुड़े हुए हैं। वहीं अगर छात्र एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं, तो यह आईडी उस यूनिवर्सिटी से जुड़ जाएगी और स्टूडेंट का क्रेडिट स्कोर वहां भी जारी रह सकेगा।


नई शिक्षा नीति हुई लागू

पुरानी शिक्षा नीति के हिसाब से ग्रेजुएशन कोर्स तीन साल का था। हालांकि कोर्स के बीच में स्टूडेंट एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में अपना सिर्फ माइग्रेशन करा सकते थे। लेकिन वह यूनिवर्सिटी नहीं बदल सकते थे। वहीं अगर स्टूडेंट बीच कोर्स में किसी दूसरी यूनिवर्सिटी जाता था, तो उनका पहला अकैडमिक स्कोर बेकार माना जाता था। लेकिन अब नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों के पास मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का ऑप्शन मौजूद है। 

इसे भी पढ़ें: Sainik School Admission 2025: सैनिक स्कूल में पढ़ाई के साथ दी जाती है मिलिट्री ट्रेनिंग, जानिए यहां पढ़ने के फायदे


नई शिक्षा नीति के तहत ग्रेजुएशन कोर्स 4 साल का कर दिया गया है। ऐसे में अब स्टूडेंट एक साल का कोर्स करके पढ़ाई छोड़ सकता है और दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई जारी रख सकता है। वहीं इसके लिए स्टूडेंट्स का अकैडमिक रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा, जिसका नाम एबीसी आईडी होगा।


डिजिटल स्कोर हाउस

बता दें कि इसमें साल में स्टूडेंट्स की ओर ली गई ट्यूटोरियल, क्लास, लैब वर्क, प्रैक्टिकल और इंटर्नशिप आदि का रिकॉर्ड रखा जाएगा। इन सब चीजों में हिस्सा लेकर स्टूडेंट को एक मिनिमम स्कोर प्राप्त करना होगा, जोकि उनके अकैडमिक बैंक क्रेडिट आईडी से जुड़ेगा।


ऐसे में जब स्टूडेंट बीच कोर्स में से एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी जाएगा। तब उसका यह क्रेडिट आईडी दूसरी यूनिवर्सिटी में जारी रहेगी। जिससे स्टूडेंट को दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन में सहूलियत मिल जाएगा। एक तरह से ABC आईडी स्टूडेंट्ट का डिजिटल स्कोर हाउस होगा। इसमें स्टूडेंट ने जिस-जिस संस्थान से पढ़ाई की है, उसका लेखाजोखा और प्रदर्शन आदि रहेगा। इस तरह से यह डिजिटल स्कोर हाउस छात्र की ओर से अर्न किए गए क्रेडिट होंगे।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर

Punjab Police ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़ किया

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार