UP विधानसभा के अंदर विस्फोटक बरामद, बड़ा हादसा टला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2017

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज तब बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई जब विधानसभा के अंदर से PETN नामक विस्फोटक बरामद हुआ। दुनिया के पांच सबसे खतरनाक विस्फोटकों में माना जाने वाला यह विस्फोटक सदन में नेता विपक्ष की कुर्सी के पास से बरामद किया गया।

 

बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को जांच के दौरान यह विस्फोटक मिला था। इस विस्फोटक को मैटल डिटेक्टर पकड़ नहीं पाये। सदन के अंदर जांच के दौरान स्निफर डॉग इसके बारे में पता लगा पाये। चीनी की तरह दिखने वाला 50-60 ग्राम की मात्रा में बरामद यह विस्फोटक बड़ी मात्रा में तबाही मचा सकता था।

 

इस सुरक्षा चूक के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। फोरेंसिक जांच में विस्फोटक के PETN होने की पुष्टि हो गयी है। बड़े आतंकवादी संगठन इस विस्फोटक का इस्तेमाल करते हैं और दिल्ली उच्च न्यायालय में हुए बम धमाकों के दौरान भी इस विस्फोटक के इस्तेमाल की बात सामने आई थी।

 

प्रमुख खबरें

जयराम रमेश का तंज, मैं राजनाथ सिंह को बताना चाहता था कि अगर आप सरकार में टिके रहना चाहते हैं तो गुजराती सीख लें

Tara Sutaria और Veer Pahariya ने बताई अपनी पहली डेट की पूरी कहानी

Kerala local body polls: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की बंपर जीत, PM मोदी गद-गद, कहा- केरल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक पल

तनाव से लेकर पीरियड्स के दर्द में राहत मिलेगी!बस पिएं गेदे के फूल की चाय, जानिए इसे बनाने का सही तरीका