White Hair: कम उम्र में सफेद हो रहे बालों को नेचुरल तरीके से करें काला, अपनाएं ये तरीका

By अनन्या मिश्रा | Mar 27, 2023

बढ़ती उम्र में बालों का सफेद होना आम बात है। लेकिन आजकल कम उम्र में भी बाल सफेद होने की समस्या सामने आने लगती है। अधिकतर युवा सफेद बालों को लेकर काफी परेशान होते रहते हैं। सफेद बालों की समस्या से निजात पाने के लिए कई बार लोग हार्मफुल केमिकल वाले कलर लगा लेते हैं। जिसके कारण उनके बालों का रंग खराब होने के साथ ही ग्रोथ भी खराब हो जाती है। साथ ही बाल भी झड़ने और टूटने लगते हैं। इन केमिकल वाले कलर लगाने से बाल कमजोर होने के साथ ही रूखे हो जाते हैं। वहीं कई बार गलत लाइफस्टाइल भी बालों के असमय सफेद होने के लिए जिम्मेदार होती है।


ये आदतें हैं जिम्मेदार

कई बार अनहेल्दी फूड्स और गलत आदतें समय से पहले ही बालों को सफेद करने लगती हैं। इसके अलावा धूल-धूप, मिट्टी, प्रदूषण और तनाव के कारण भी बाल कम उम्र में सफेद होने लगते हैं। अगर आप भी बालों के असमय सफेद होने से परेशान हैं तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को काला कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: पॉल्यूशन से डैमेज नहीं होंगे आपके बाल, बस ऐसे करें बचाव


कॉफी और हिना का पेस्ट

सफेद हो रहे बालों को नेचुरल तरीके से काला करने के लिए मेहंदी सबसे अच्छा तरीका है। मेंहदी में प्राकृतिक कलर पाया जाता है। जो बालों को प्राकृतिक रंग देता है। ऐसे में बालों को अच्छा और सही कलर देने के लिए इसमें कॉफी पाउडर मिलाकर लगाएं। बता दें कि कॉफी में कैफीन की मात्रा पाई जाती है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। कॉफी का भूरा रंग बालों को चमक और रंग देने का काम करता है। इसलिए मेंहदी और कॉफी को अच्छे से मिक्स कर डाई की तरह बालों में अप्लाई किया जाता है।


ऐसे लगाएं

मेंहदी और कॉफी का अच्छे से पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले पानी को गर्म करें। पानी गर्म होने के बाद इसमें कॉफी को डालकर उबालें और फिर पानी ठंडा होने के बाद इसमें मेंहदी पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को बनाने के बाद इसे 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बालों में इस पेस्ट को अप्लाई करने से पहले इसमें नारियल का तेल लगा लें। फिर बालों में इस पेस्ट को लगाने के बाद 3-4 घंटे तक छोड़ दें। इसके बाद पानी से बालों को धुल लें। मेंहदी और कॉफी के पेस्ट से आपको बालों पर आपका मनचाहा कलर मिलेगा। साथ ही यह आपके सफेद बालों को भी आसानी से छुपा देंगे।

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद