By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2018
नयी दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने आप और भाजपा से सीलिंग अभियान को लेकर ‘‘झूठा टकराव’’ बंद करने को कहा और सुझाव दिया कि उन्हें इसके बजाय कारोबारियों के लिए उच्चतम न्यायालय से राहत मांगनी चाहिए। ये टिप्पणियां ऐसे समय की गईं जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप और भाजपा के नेताओं की बैठक बिना किसी निष्कर्ष के खत्म हो गई।
भाजपा ने इस बैठक से बाहर आते हुए आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भाजपा सदस्यों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। भाजपा ने चार आप विधायकों का नाम लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। माकन ने कहा कि दोनों दल सीलिंग से प्रभावित कारोबारियों को राहत प्रदान करने में ‘‘बुरी तरह से नाकाम’’ रहे हैं।