मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को फोन पर मिली धमकी, शिकायत दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2020

बेंगलुरू। कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को धमकी दी गई। खड़गे के बेटे ने इस सिलसिले में राज्य के पुलिस प्रमुख से शिकायत की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे के लैंडलाइन पर रविवार देर रात धमकी भरा फोन आया जबकि इसके बाद उनके बेटे प्रियांक के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा फोन किया गया। 

इसे भी पढ़ें: MDA ने मेघालय राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए NPP के प्रदेश अध्यक्ष को उम्मीदवार के तौर पर पेश किया

प्रियांक ने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद से शिकायत की है। विधान परिषद के पूर्व सदस्य रमेश बाबू ने मंगलवार को ट्विटर पर शिकायत की प्रति साझा की। प्रियांक ने शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे उनके पिता के लैंडलाइन पर फोन आया जिसमें फोन करने वाले हिंदी और अंग्रेजी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ अपशब्द कहे और धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Trump की नयी सुरक्षा नीति का उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में पुन: प्रभुत्व स्थापित करना : दस्तावेज

USA को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

Bengaluru फरवरी में भारत-नीदरलैंड Davis Cup मुकाबले की मेजबानी करेगा

Commonwealth Games के बाद अहमदाबाद 2036 में Olympics की मेजबानी करेगा: Amit Shah