माल्या ने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील के लिये फिर आवेदन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2019

लंदन। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने को लेकर फिर आवेदन किया है। माल्या की यह भारत को उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ एक और कोशिश होगी। माल्या 9,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में भारत में वांछित है। 

इसे भी पढ़ें: विजय माल्या नहीं देना चाहता है भारतीय बैंकों का बकाया, शुरू की कानूनी लड़ाई

किंगफिशन एयरलाइन के पूर्व प्रवर्तक माल्या, 63 वर्ष, की अपील के लिये अनुमति याचिका की पिछली कोशिश इससे पहले शुक्रवार को असफल हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ी, अदालत ने दिया संपत्तियाों को कुर्क करने का आदेश

इसके बाद माल्या के पास दोबारा संक्षिप्त सुनवाई के लिये आवेदन के नवीनीकरण के लिये पांच कार्य दिवस का समय था। न्यायालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘एक रीन्यूअल फॉर्म प्राप्त हुआ है और इसे आने वाले समय में सूचीबद्ध कर दिया जाएगा।’’ ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने माल्या के प्रत्यर्पण के न्यायालय के आदेश पर फरवरी में हस्ताक्षर कर दिये थे। 

प्रमुख खबरें

अलास्का की चोटी पर चढ़ाई करते वक्त गिरे पर्वतारोही का शव बरामद

अक्टूबर-दिसंबर में 448 अवसंरचना परियोजनाओं की लागत 5.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Cinnamon For Period Pain: पीरियड के दर्द से ना हों परेशान, दालचीनी दिलाएगी आराम

Homemade Lip Balm: गर्मी में भी होंठ रहेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट, बस बनाएं इस तरह लिप बाम