ममता ने 2026 के चुनावों से पहले 8,000 करोड़ रुपये के जनसंपर्क कार्यक्रम की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को वृहद स्तर के संपर्क कार्यक्रम की घोषणा की। यह 2021 के चुनावों से पहले शुरू की गई एक अन्य कल्याणकारी पहल के समान है। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।

ममता ने राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ में 8,000 करोड़ रुपये के आमादेर पारा, आमादेर समाधान (हमारा इलाका, हमारा समाधान) कार्यक्रम का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बंगाल के सभी 80,000 बूथों पर शिविर लगाएगी, जहां लोग टूटी सड़कों, पेयजल नलों की कमी, खराब स्ट्रीट लाइट या स्कूल की छतों से पानी टपकने जैसी स्थानीय नागरिक समस्याओं को उठा सकते हैं और मौके पर ही प्रशासनिक तंत्र के माध्यम से उनका समाधान करवा सकते हैं।

यह कार्यक्रम आठ अगस्त से शुरू होगा। एक दिसंबर, 2020 को ममता ने ग्राम पंचायत और नगरपालिका वार्ड स्तर पर आयोजित संपर्क शिविरों के माध्यम से लोगों के दरवाजे पर सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं के वितरण के लिए दुआरे सरकार कार्यक्रम शुरू किया था।

दुआरे सरकार की तरह, इस नये कार्यक्रम को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उस समय भी, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को घेरने का प्रयास कर रही थी, सत्तारूढ़ दल ने बूथ स्तर पर कल्याण शिविरों के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंच बनाई थी।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त