By अंकित सिंह | Jan 10, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने घोषणा करते हुए कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि हमारी सरकार बिना किसी लागत के राज्य के सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन की सुविधा देने की व्यवस्था कर रही है। आपको बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकारकरण अभियान शुरु होगा। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण के मद्देनजर राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की तैयारियों का जायजा लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को की गई।