शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में ममता बनर्जी ने दिखाई ताकत, नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

By अंकित सिंह | Jan 18, 2021

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दांव-पेंच लगातार जारी है। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ममता के इस ऐलान के बाद कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। अब तक ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती आ रही हैं। अपने इस ऐलान के दौरान ममता ने कहा कि यदि संभव हुआ तो वाह भवानीपुर से भी चुनाव लड़ सकती हैं। यानी कि ममता दो जगह से भी चुनाव लड़ने का संकेत दे चुकी हैं। हाल में ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी पर भी तंज कसा। ममता ने कहा कि नंदीग्राम में आंदोलन किसने किया था, यह सबको पता है। इस पर मुझे किसी से ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को तुरंत तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए। इस दौरान ममता ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है और यही कारण है कि कई टीएमसी के नेता छोड़कर भगवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। आज ममता बनर्जी ने वहां रैली कर अपनी ताकत जरूर दिखाइ होगी। 

प्रमुख खबरें

शाह रुख खान बने दुनिया के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर, किंग ने इन हॉलीवु़ड एक्टर्स को दी टक्कर, हासिल किया ये नंबर

Election Commission को ‘वोट चोरी करने’ का हथियार बना रही है भाजपा: Rahul Gandhi

IndiGo ने दिया मौका स्पाइसजेट ने भी बाजी मारी! डेली 100 उड़ानें बढ़ाने का किया ऐलान

Aadhaar Card की फोटोकॉपी पर लगेगा बैन! नया नियम लाने की तैयारी में ​UIDAI