ममता बनर्जी ने काकोली घोष को बनाया चीफ व्हिप; कल्याण बनर्जी की लेंगी जगह

By अंकित सिंह | Aug 05, 2025

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में पार्टी का नया मुख्य सचेतक नियुक्त किया है। कल्याण बनर्जी के अचानक इस्तीफे के बाद टीएमसी की ओर से यह आधिकारिक घोषणा की गई है। टीएमसी ने एक्स पर कहा कि वरिष्ठ सांसदों के परामर्श से, अध्यक्ष ने डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नए मुख्य सचेतक और श्रीमती शताब्दी रॉय को लोकसभा में एआईटीसी के नए उपनेता के रूप में तत्काल प्रभाव से नामित किया है।

 

इसे भी पढ़ें: Suvendu Adhikari Convoy Attacked | पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला


आधिकारिक बयान में आगे कहा गया है कि हम दोनों को उनकी नई भूमिकाओं और बंगाल के गौरव, अधिकार और सम्मान को बनाए रखने के उनके निरंतर प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सोमवार को लोकसभा में मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया। उनका यह चौंकाने वाला फैसला टीएमसी सांसदों की एक वर्चुअल बैठक के बाद सामने आया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की। बनर्जी ने एक समाचार चैनल से कहा, "मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक का पद छोड़ दिया है, क्योंकि 'दीदी' (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने वर्चुअल बैठक के दौरान कहा था कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है। इसलिए दोष मुझ पर है। इसलिए, मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है।"

 

इसे भी पढ़ें: BIMSTEC देशों ने दिल्ली में सुर और ताल मिलाकर पश्चिमी देशों को बड़ा 'संदेश' दे दिया है


रिपोर्टों के अनुसार, टीएमसी सांसद, साथी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा उन पर किए गए अपमान पर पार्टी की चुप्पी से नाराज़ और आहत थे। उनके हवाले से कहा गया है, "दीदी कहती हैं कि सांसद झगड़ रहे हैं... क्या मुझे उन लोगों को बर्दाश्त करना चाहिए जो मुझे गाली देते हैं? मैंने पार्टी नेतृत्व को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बजाय, मुझे ही दोषी ठहराया जा रहा है। दीदी को पार्टी अपने तरीके से चलाने दें... मैं इतना परेशान हूँ कि मैं राजनीति छोड़ने के बारे में भी सोच रहा हूँ।"

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त