ममता बनर्जी बोलीं, देश में सिर्फ एक राजधानी ही क्यों रहे? होनी चाहिए 4 रोटेटिंग राजधानियां

By अभिनय आकाश | Jan 23, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे, आज वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'पराक्रम दिवस' समारोह को संबोधित करेंगे। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी की 125वीं जयंती पर कोलकाता में मार्च निकाला। जिसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भारत में चार रोटेटिंग राजधानी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने कोलकाता से से पूरे देश पर शासन किया। हमारे देश में केवल एक ही राजधानी क्यों होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ममता बनर्जी ने कसा भाजपा पर तंज, कहा- योजना आयोग को खत्म क्यों किया

सके साथ ही ममता ने देशनायक दिवस मनाने के बारे में कहा कि रवींद्रनाथ टेगौर ने नेताजी को देशनायक कहा था इसलिए हम आज देशनायक दिवस मना रहे हैं।ममता बनर्जी ने कहा कि हम आजाद हिंद स्मारक का निर्माण करेंगे और बताएंगे कि यह कैसे किया जाता है। उन्होंने मूर्तियों के निर्माण और एक नए संसद परिसर में हजारों करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

प्रमुख खबरें

गौरव गोगोई ने की कार्बी समुदाय के खिलाफ नारों की निंदा, आंगलोंग में तनाव के बीच शांति की अपील

मुनीर की मौत आसमान से आएगी! LoC पर पाक ने रातों-रात तैनात की 35 एंटी-ड्रोन यूनिट्स

ओवरथिंकिंग से पेट खराब! दिमाग-आंत कनेक्शन समझे, जाने क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Bangladesh में हिंदू अल्पसंख्यकों की लिंचिंग जारी, भारत-विरोधी सोच को मिल रहा बढ़ावा