ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा पत्र, ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की

By अंकित सिंह | May 07, 2021

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल की बढ़ी हुई जरूरतों के बावजूद राज्य में उत्पादित ऑक्सीजन में से अन्य राज्यों का आवंटन बढ़ा दिया। इससे पहले विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बूते लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर तय समय के भीतर सभी लोगों के लिए नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। बनर्जी ने पत्र में पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए इसे लेकर चिंता व्यक्त की और मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की जरुरत पर बल दिया है।

प्रमुख खबरें

हटाया अंग्रेजों के निशान, नौसेना के झंडे में छत्रपति शिवाजी के प्रतीक को दिया स्थान, सतारा में बोले पीएण मोदी

Irrfan Khan Death Anniversary | पान सिंह तोमर से हिंदी मीडियम तक, इरफ़ान खान की सबसे बेस्ट फिल्में, जिसके भुलाना असंभव

वजन घटाने से लेकर कब्ज में बेहद फायदेमंद हैं हरड़, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

बंगाल शिक्षक भर्ती मामला, 6 मई को होगी सुनवाई, सीबीआई जांच पर लगी रोक