ममता सरकार युवाओं के साथ वैसा ही बर्ताव कर रही है जैसा मोदी सरकार किसानों के साथ कर रही: येचुरी
By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2021
कोलकाता।
माकपा महासचिव
सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कहा कि जिस प्रकार का व्यवहार
नरेन्द्र मोदी सरकार आंदोलनरत किसानों के साथ कर रही है, वही बर्ताव
ममता बनर्जी नीत
पश्चिम बंगाल सरकार, राज्य के छात्रों और युवाओं के साथ कर रही है।
इसके साथ ही येचुरी ने कोलकाता में वाम कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की। येचुरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए और कृषि सुधार के मुद्दों पर हितधारकों के साथ चर्चा करने बाद ही नए कानून लाने चाहिए। उन्होंने वाम कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए दावा किया कि 12 घंटे का बंगाल बंद सफल रहा।