भाजपा का तंज, पार्टी की जमीन खिसकने से डर गई हैं ममता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2021

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस को डर लग रहा है कि उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गयी है, इसलिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अचानक घोषणा की कि वह नंदीग्राम से आगामी विधानसभा चुनाव लडेंगी। पूरबा मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में विशेष आर्थिक क्षेत्र के निर्माण के लिए तत्कालीन वाममोर्चा सरकार द्वारा ‘जबरन’ भूमि अधिग्रहण के विरूद्ध जबर्दस्त जनांदोलन हुआ था। उसके बाद ही बनर्जी, 2011 में सत्तासीन हुई थीं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर में हार भांप गयी हैं। इसलिए उन्होंने अचानक घोषणा की कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। लेकिन वह वहां भी हारेंगी। तृणमूल कांग्रेस हर जगह हारेगी। ’’ पिछले चुनाव में बनर्जी दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर से चुनाव लड़ी थीं और नंदीग्राम राजनीतिक दिग्गज शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है। अधिकारी हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने इससे पहले दिन में नंदीग्राम में एक जनसभा में कहा था, ‘‘ यदि संभव हुआ तो मैं भवानीपुर और नंदीग्राम दोनों जगहों से चुनाव लडूंगी। यदि मैं भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ पायी तो कोई और वहां से चुनाव लड़ेगा।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: कोलकाता: भाजपा के रोड शो में पथराव, शुभेन्दु अधिकारी बोले- मिनी पाकिस्तान के लड़के फेंक रहे पत्थर

जब घोष से पूछा गया कि क्या अधिकारी भवानीपुर से भाजपा प्रत्याशी होंगे, तब उन्होंने रोडशो के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह पार्टी को तय करना है कि कौन सा उम्मीदवार किस निर्वाचन क्षेत्र में उतारा जाएगा।’’ रोडशो के दौरान टॉलीगंज में चारू मार्केंट के पास भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव की घटना का जिक्र करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ तृणमूल कांगेस अपने राजनीतिक विरोधियों के विरूद्ध केवल ‘हमला और मामला’ की राजनीति समझती है।

प्रमुख खबरें

China ने 16वीं बार Uber Cup जीता, फाइनल में Indonesia को 3-0 से हराया

Mumbai के मन में हैं Prime Minister Narendra Modi, लोग बोले - अबकी बार 400 पार का नारा होगा पूरा

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया