ममता का चुनाव आयोग से अनुरोध, केवल बीजेपी की ही नहीं सभी की सुनें

By अभिनय आकाश | Apr 12, 2021

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह केवल बीजेपी की ही न सुने बल्कि सभी की सुने। उन्होंने कहा कि आयोग को पक्षपात नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में दुखी और शर्मिंदा हूं। मैंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो बोलते समय सभी सीमाओं को लांघ जाता है। मैंने सभी धर्म के लोगों के लिए काम किया है। मैंने क्या नहीं किया है? अब एक ही चीज रह गई है, 'भाजपा हटाओ देश बचाओ'। लेफ्ट और कांग्रेस भाजपा के एजेंट हैं। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में अमित शाह का दावा 4 चरणों में भाजपा 92 से ज्यादा सीटों पर आगे

ममता बनर्जी ने बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष के बयान को लेकर भी सवाल उठाये जिसमें घोष ने कहा था कि अगर शरारती लड़के नहीं मानते हैं और कानून को अपने हाथ में लेते हैं, तो अगले फेज में भी कूच बिहार जैसी घटना हो सकती है। दमदम की रैली में ममता ने कहा कि वे रेलवे, बीएसएनएल, बैंक बेच रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि लोगों को गोली मारी जाएगी। यह राजनीति में अच्छा नहीं लगता है, अपनी जीभ को कंट्रोल करना सीखें, मुझे शर्म आती है कि वे बंगाल में रहते हैं।  

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा