ममता बनर्जी बोलीं, घोषणापत्र में किये गये वादे पूरे करना चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2019

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि राजनीतिक दलों को अपने-अपने घोषणापत्रों में किये गये वादों के समुचित कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पूर्व के चुनावों में अपनी पार्टी द्वारा किये गये वादों में से अधिकतर को पूरा करने का दावा करते हुये तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि एक पार्टी का घोषणापत्र इसका ‘विजन डाक्यूमेंट’ होता है।

 

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘घोषणापत्र एक पार्टी की विचारधारा को दर्शाता है और पार्टियों को अपनी प्राथमिकताओं का ध्यान रखना चाहिए। आप पूरे घोषणापत्र को देखिये। हमने 200 से अधिक वादों को पूरा किया।’’ ममता ने मंगलवार को जारी कांग्रेस के घोषणापत्र पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana