शाहरुख से मिलकर ममता ने जताई हमदर्दी, कहा- जीतने के लिए लड़ना होगा

By टीम प्रभासाक्षी | Dec 01, 2021

पिछले कुछ दिन अभिनेता शाहरुख खान के लिए बहुत मुश्किल भरे थे। उनके बेटे को NCB ने ड्र्ग्स केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। आर्यन खान ने इस केस को लेकर जेल भी बंद थे। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: पवार से मिलीं ममता, UPA के अस्तित्व पर उठाए सवाल, बोलीं- भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ना जरूरी


इस केस के सामने आने के बाद शाहरुख खान की पब्लिक इमेज पर भी असर पड़ा। हालाकि फैन्स का एक तबका ऐसा भी था जो शाहरुख खान को लगातार सपोर्ट कर रहा था। इस मामले में सियासत भी खूब की गई। पार्टियों ने जमकर एक दूसरे कीचड़ भी उछाला। मामला अब शांत है,लेकिन शाहरुख खान एक बार फिर खबरों में हैं, आइये जानते हैं क्यों?


दरअसल ममता बनर्जी दो दिनों के दौरे पर मुंबई गई हैं। वहां उन्होंने शाहरुख खान से मुलाकात की और उनके प्रति हमदर्दी जताई है। ममता ने कहा कि शाहरुख खान को निशाना बनाया गया है। उन्होंने यहाँ सिविल सोसाइटी के मेंबर, नेताओं, पूर्व हाइकोर्ट के जजेज, सेलिब्रिटी, और लोगों की मौजूदगी में ये स्टेटमेंट दिया। ममता ने लोगों से अपील करते हुए उनका समर्थन और सलाह मांगी। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा क्रूर पार्टी कहा।


क्या कहा ममता बनर्जी ने


ममता बनर्जी ने कहा, महेश जी आपको भी निशाना बनाया गया और शाहरुख खान को भी। हमें जीतने के लिए लड़ना होगा, मुंह खोलना होगा।आप हमारा मार्गदर्शन करें और एक राजनीतिक पार्टी की तरह हमें सलाह दें। ममता के इस बयान के बाद डायरेक्टर महेश भट्ट ने उन्हें उम्मीद की किरण बताया है।

प्रमुख खबरें

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा