MP के सैन्य संस्थान से हथियार चुराने का आरोपी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से हुआ फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2020

चंडीगढ़। मध्य प्रदेश में एक सैन्य संस्थान से राइफल और गोला बारुद चुराने के आरोपी शख्स ने मंगलवार तड़के वॉशरूम जाने के बहाने पुलिस गार्डों को चकमा दिया और पंजाब के एक अस्पताल की दीवार फांद कर भाग गया। अधिकारियों ने बताया कि हाथ की चोट के लिए ‘‘सेना के भगोड़े’’ हरप्रीत सिंह (25) का 31 दिसंबर से होशियारपुर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था। होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव गर्ग ने कहा, ‘‘उसने वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर हमारे पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंकी।’’ 

इसे भी पढ़ें: बेहतर होता अमित शाह उन राज्यों में जाते, जहां CAA को लेकर हिंसा हुई: कमलनाथ

उन्होंने कहा कि सिंह को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने कम से कम चार पुलिसकर्मियों को चकमा दिया और फिर तड़के करीब साढ़े चार बजे अस्पताल की दीवार फांदकर फरार हो गया। वह होशियारपुर जिले की एक जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि वह मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में सेना के प्रशिक्षण संस्थान से दो आईएनएसएएस राइफलों और गोला बारुद चुराने के आरोपों का सामना कर रहा है। भारतीय सेना में सिपाही रहे सिंह को दिसंबर में पंजाब में होशियारपुर जिले के टांडा के समीप चटोला गांव से गिरफ्तार किया गया था। उसे गत वर्ष अक्टूबर में ‘सेना से भगोड़ा’ घोषित किया गया था। उस समय सिंह के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था। सेना अधिकारी बताकर आरोपियों ने छह दिसंबर की सुबह राइफल और गोला बारुद चुरा लिए थे। चोरी किए गए हथियारों और गोला बारुद को बरामद कर लिया गया था।

प्रमुख खबरें

वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं, एक्टिंग स्कूल पर Ratna Pathak Shah के बयान पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया

CBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, अगर इंटरनेट नहीं है तो परिणाम कैसे चेक करें?

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार