आरजी कर अस्पताल में चिकित्सक को धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2024

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक को धमकी देने और बदसलूकी के आरोप में एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के एक चिकित्सक ने बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वह अपने एक रिश्तेदार के इलाज के लिए अस्पताल की ‘ट्रॉमा’ इकाई में आया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति ने मरीज के इलाज को लेकर चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया...। हिरासत में लिए गए व्यक्ति को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।’’ भारतीय न्याय संहित (बीएनएस) की धाराओं के तहत ताला पुलिस थाने में दर्ज इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand: रेलवे भर्ती के लिए अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचा उसका रिश्तेदार गिरफ्तार

Local Elections : ठाणे में भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय पर गोलीबारी, एक सुरक्षाकर्मी घायल

Homebound Shortlisted For Oscars | ईशान खट्टर की होमबाउंड 2026 ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में हुई शामिल, करण जौहर ने जाहिर की अपनी खुशी

Budh Pradosh Vrat 2025: साल का आखिरी बुध प्रदोष व्रत, जानिए शिव पूजन की विशेष विधि और महत्व