By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2025
मुंबई पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ अपनी पांच साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई करने और उसे सिगरेट से दागने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे एक वीडियो भेजा था जिसमें आरोपी राजेशराम उर्फ भगवान अपनी बेटी के साथ क्रूरता करता हुआ दिखाई दे रहा था।
मानखुर्द थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो में आरोपी अपनी बेटी को पीटता और उसके गालों को सिगरेट से दागता हुआ दिखाई दे रहा था। शिकायतकर्ता पुलिस के पास पहुंची और पुलिस को वीडियो दिखाया।
शिकायतकर्ता के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी राजेशराम के घर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जब पुलिस ने बच्ची को विश्वास में लिया तो उसने बताया कि उसके पिता ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि वह सो नहीं रही थी।