कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर व्यक्ति ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2024

नयी दिल्ली। दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर क्षय रोग से पीड़ित 68 वर्षीय एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान चावड़ी बाजार निवासी सुनील गुप्ता के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के भाई के अनुसार गुप्ता पिछले कुछ वर्षों से क्षय रोग से पीड़ित थे और उनके इलाज पर छह लाख रुपये से अधिक खर्च कर चुके थे। 


दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 11:16 बजे हुई, जब कश्मीरी गेट स्टेशन की रेड लाइन पर एक ट्रेन शहीद स्थल की ओर जा रही थी। उन्होंने कहा कि उसी दौरान यात्री ट्रेन के आगे कूद गया। उन्होंने बताया कि यात्री को पटरी पर से निकाला गया और पुलिस की मंजूरी के बाद दोपहर करीब 12:04 बजे उसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया। रेड लाइन दिल्ली में रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शहीद स्थल (नया बस अड्डा) से जोड़ती है। अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12:04 बजे सामान्य सेवा बहाल हो गयी। पुलिस ने बताया कि उन्हें व्यक्ति का एक पत्र मिला है।

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध