दिल्ली के एसजीटी नगर में दो ट्रकों के बीच दबकर व्यक्ति की मौत: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2025

बाहरी उत्तरी दिल्ली के एसजीटी नगर क्षेत्र में 46 वर्षीय एक व्यक्ति की दो ट्रकों के बीच कथित तौर पर दबने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दीपक खलासी का काम करता था और जब एक कंटेनर ट्रक का चालक वाहन को पीछे कर रहा था तब उक्त कंटेनर ट्रक और एक खड़े ट्रक के बीच दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार अपराह्न करीब 2:30 बजे हुई जब दीपक अपने नियोक्ता फिरोज खान के ट्रक का दरवाजा खोल रहा था। फिरोज खान मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पुपरौआ गांव का निवासी है।

फिरोज ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपना ट्रक दो दिन पहले पार्किंग क्षेत्र में खड़ा किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया, शनिवार को फिरोज ने देखा कि दीपक ट्रक का दरवाजा खोल रहा था तभी एक कंटेनर ट्रक तेजी से पीछे को ओर आने (रिवर्स) लगा।

शिकायत के अनुसार, दीपक दोनों वाहनों के बीच फंस गया था। इसके अनुसार फिरोज ने कंटेनर ट्रक के चालक को आगाह किया और उसने अपना वाहन आगे बढ़ाया, लेकिन तब तक दीपक जमीन पर गिर चुका था और उसके मुंह से बहुत खून बह रहा था।

पुलिस ने बताया कि दीपक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

जर्मनी में सरकार पर राहुल गांधी के बिगड़े बोल, बीजेपी ने कहा- भारत विरोधी ताकतों को एकजुट करने के लिए जाते हैं विदेश

Prabhasakshi NewsRoom: India में US और Chinese Embassy ने VISA को लेकर जो कहा है उससे भारतीयों पर बड़ा असर पड़ने वाला है

चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी, CM योगी बोले- धरतीपुत्रों के हितों की रक्षा करना सभी का धर्म

गरीब कैदियों को जमानत या जुर्माना भरने में मिलेगी मदद, गृह मंत्रालय ने जारी किए नए निर्देश