ठाणे जिले में ससुर की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने ससुर की हत्या करने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भिवंडी के मितपाड़ा इलाके में हुई हत्या के आरोपी रूपेश वाघे को शनिवार को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ निरीक्षक विलास कदम ने बताया कि वाघे का अपने ससुर बुवा कोंडे (40) के साथ शराब पीने की लत सहित घरेलू मुद्दों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था और शनिवार को झगड़े के दौरान उसने कोंडे के सिर पर एक बड़ा पत्थर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने भिवंडी तालुका पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है और जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन