मंगेशकर अस्पताल विवाद: ससून चिकित्सकों की समिति ने अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंपी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2025

महाराष्ट्र के पुणे में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल द्वारा एक गर्भवती महिला को कथित तौर पर भर्ती न करने से उसकी मौत हो जाने के मामले में ससून जनरल अस्पताल की एक समिति द्वारा तैयार की गई अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है।

समिति को यह जांच करने का काम सौंपा गया था कि क्या महिला तनिषा भिसे को दिए गए उपचार में कोई लापरवाही बरती गई थी। ससून जनरल अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘हमने सरकार के साथ-साथ पुणे पुलिस को भी रिपोर्ट सौंप दी है।’’

दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल उस समय विवादों में घिर गया था जब मार्च के आखिरी सप्ताह में 10 लाख रुपए जमा न करने पर उसने गर्भवती महिला तनीषा को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद महिला की एक अन्य अस्पताल में मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका