मणिपुर उपचुनाव : विधानसभा की 4 सीटों पर 11 बजे तक हुआ 37.61 फीसदी मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2020

इम्फाल। मणिपुर में चार विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव में शनिवार को हो रहे मतदान के पहले चार घंटों में कुल 1.35 पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग 37.61 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही कोविड-19 से बचने के नियमों का कड़ाई से पालन किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई और अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें: मणिपुर उपचुनाव: विधानसभा की चार सीटों के लिए मतदान जारी

निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा कि 203 मतदान बूथ पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 37.61 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि थुबल जिले की लिलोंग और वांगजिंग-टेन्था, कंगपोकपी की सैतु और इम्फाल वेस्ट की वंगोई सीटों के लिए 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी और 10 नवंबर को मतगणना होगी।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana