Manipur: JDU ने BJP को दिया बड़ा झटका, सरकार से वापस लिया समर्थन

By अंकित सिंह | Jan 22, 2025

एक बड़े राजनीतिक बदलाव में, जनता दल (यूनाइटेड) ने आधिकारिक तौर पर मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इस फैसले से राज्य विधानसभा में पार्टी का एकमात्र विधायक विपक्षी दल में शामिल हो गया है। हालांकि इस घटनाक्रम से सरकार की स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह एक कड़ा संदेश है क्योंकि जेडीयू केंद्र और बिहार में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी है। यह घटनाक्रम कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी, जो मेघालय में सत्ता में है, के बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने के महीनों बाद आया है।

 

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal के Middle Class मैनिफेस्टो में क्या-क्या है? मोदी सरकार से कर दी कौन सी 7 डिमांड


मणिपुर में 2022 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने छह सीटें जीतीं, लेकिन चुनाव के कुछ महीनों बाद, पांच विधायक भाजपा में चले गए, जिससे सत्तारूढ़ दल की संख्या मजबूत हो गई। 60 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के 37 विधायक हैं. इसे नागा पीपुल्स फ्रंट के पांच विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिससे इसे आरामदायक बहुमत मिल गया है। मणिपुर की जदयू इकाई के प्रमुख केश बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखकर घटनाक्रम की जानकारी दी है।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi में खुलेआम हिंसा और गुंडागर्दी पर उतर आई बीजेपी, केजरीवाल बोले- बोले- मिलेगी 2015 से भी बुरी हार


केश बीरेन सिंह ने लिखा कि फरवरी/मार्च, 2022 में हुए मणिपुर राज्य विधानसभा के चुनाव में, जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा खड़े किए गए छह उम्मीदवार वापस लौट आए। कुछ महीनों के बाद, जनता दल यूनाइटेड के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए। पांचों विधायकों का भारत के संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत मुकदमा स्पीकर ट्रिब्यूनल के समक्ष लंबित है। जनता दाई (यूनाइटेड) के इंडिया ब्लॉक का हिस्सा बनने के बाद, जनता दल (यूनाइटेड) ने माननीय राज्यपाल, सदन के नेता (मुख्यमंत्री) और अध्यक्ष के कार्यालय को सूचित करके भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया।

प्रमुख खबरें

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य

जहां था कूड़े का पहाड़ वहां अब प्रेरणा का केंद्र, लखनऊ में Rashtra Prerna Sthal के उद्धाटन पर बोले PM Modi