मणिपुर पुलिस ने हथियार विक्रेताओं के अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2025

मणिपुर पुलिस ने हथियार विक्रेताओं के एक अंतरराज्यीय गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने हथियार तस्करों और बिचौलियों के एक अंतरराज्यीय संगठित गिरोह पर कार्रवाई की, जो विभिन्न राज्यों में अनधिकृत तरीके से हथियारों की तस्करी कर रहे थे तथा वृहद इंफाल क्षेत्र में गुप्त रूप से काम कर रहे थे।

पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार को यूएनएलएफ (पंबेई) के एक सदस्य सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से दो 9 एमएम स्मिथ एंड वेसन पिस्तौल, एक 9 एमएम सिग सॉयर पिस्तौल और .32 एमएम के 159 कारतूस व चार वायरलेस सेट समेत कई हथियार जब्त किए गए हैं।

इस बीच, एक अन्य अभियान में पुलिस ने मंगलवार को इंफाल पश्चिम जिले में बाबूपाड़ा से यूएनएलएफ (पंबेई) के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। वे सरकारी कर्मचारियों से जबरन वसूली और उन्हें धमकी देने में संलिप्त थे।

उनके पास से 9 एमएम की दो पिस्तौल के साथ मैगजीन, एक .32 पिस्तौल के साथ मैगजीन और गोला-बारुद बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने थौबल जिले में वसूली में शामिल यूएनएलएफ (निंगोलमाचा) के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है।

प्रमुख खबरें

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया

Adelaide Test: झुलसाती गर्मी में स्टोक्स की अड़ियल बैटिंग, ऑस्ट्रेलिया के दबाव के सामने बज़बॉल का इम्तिहान

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार