Manipur Assembly elections 2022: मणिपुर प्रोग्रेसिव सेक्युलर एलायंस ने जारी किया 18 सूत्रीय एजेंडा

By अभिनय आकाश | Feb 05, 2022

मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस और वाम दलों सहित पांच पार्टियों के गठबंधन ने 18 सूत्री एजेंडा लॉन्च किया है। एजेंडे में बीजेपी को हराने के लिए 3डी दृष्टिकोण (दृढ़ संकल्प, समर्पण और अनुशासन) की बात कही गई है। मणिपुर प्रोग्रेसिव सेक्युलर एलायं के 18  सूत्रीय एजेंडे में महिलाओं को आर्थिक और राजनीतिक रूप में सशक्त बनाने की बात कही गई है। वर्किंग महिलाओं, बच्चियों और स्कूल छात्रों को मुफ्त में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने की बात कही गई है। 

लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए नई सरकार बनाना होगा: जयराम रमेश

जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी और जद (एस) की मणिपुर प्रोग्रेसिव सेक्युलर एलायंस (एमपीएसए) आज 18-सूत्री आम एजेंडा लॉन्च किया है। हमारे पास भाजपा को हराने के लिए एक 3डी दृष्टिकोण-दृढ़ संकल्प, समर्पण और अनुशासन है। लोकतंत्र, विविधता और संविधान की रक्षा के लिए एक नई सरकार बनाना होगा।

इसे भी पढ़ें: Manipur Assembly Election 2022: JDU ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, ये नाम शामिल

कांग्रेस ने बनाया 5 दलों का गठबंधन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने लेफ्ट सहित पांच राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किया है। गठबंधन को मणिपुर प्रोग्रेसिव सेक्युलर एलायंस का नाम दिया गया है। कांग्रेस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, जनता दल (सेक्यूलर) और फॉरवर्ड ब्लॉक के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काम करेगी। 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम