Manipur Assembly Election 2022: JDU ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, ये नाम शामिल

nitish
अभिनय आकाश । Feb 3 2022 8:05PM

जदयू की मणिपुर कोर कमेटी की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। सूची में लिलोंग के पूर्व विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर और सैमुअल जेंडाई का नाम शामिल है।

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान के अनुसार जदयू की मणिपुर कोर कमेटी की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। सूची में लिलोंग के पूर्व विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर और सैमुअल जेंडाई का नाम शामिल है। जेडीयू ने पूर्व विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को लिलोंग और तामेंगलोंग से सैमुअल जेंडाई को मैदान में उतारा है।

इसे भी पढ़ें: Manipur Assembly election 2022: कांग्रेस ने मणिपुर के लिए 10 और उम्मीदवार घोषित किए

मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 2 मार्च को चुनाव होने हैं। पहले चरण के अंतर्गत 38 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि बाकी 22 सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं। 2017 में यहां के विधानसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था। कांग्रेस सभी बड़ी पार्टी जरूर बनकर उभरी थी लेकिन सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी। जिसके बाद बीजेपी ने सहयोगियों को साध एन बीरेन सिंह की अगुवाई में अपनी सरकार बनाई और पूरे पांच साल का कार्यकाल भी पूरा किया।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़