थोड़ी-थोड़ी पीया करो...गरीबों को मांझी की सलाह, बड़े लोगों की तरह चुपके से शराब का आनंद लेना सीखें

By अभिनय आकाश | Jul 23, 2022

बिहार के रोहतास जिले के दौरे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें उन्होंने शराबबंदी के खिलाफ खुलकर अपनी बातें रखीं। बिहार सरकार के शराबबंदी कानून में संशोधन की बात मांझी अक्सर करते आए हैं। लेकिन आज इससे आगे बढ़ते हुए आज उन्होंने गरीब लोगों को कई सलाह भी देते हुए कहा कि थोड़ी थोड़ी शराब पीनी चाहिए वो सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। उन्होंने मेडिकल साइंस का भी हवाला देते हुए कहा कि मेडिकल साइंस भी ये बात कहती है कि सीमित मात्रा में शराब पीने से  स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े बड़े लोग रात को शराब पीते हैं। अगर ब्रेथ एनलाइजर मशीन से उनका जांच कर लिया जाए तो 50 प्रतिशत शराब पीए हुए मिलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में जमकर हुई क्रॉस वोटिंग, अंतरात्मा की आवाज सुनने वाले नेताओं को भाजपा ने कहा- धन्यवाद

मांझी ने कहा कि दो पैग अगर लोग लेते हैं तो वो स्वास्थ्य के लिए ठीक है। शराब को दवा के रूप में लें तो खासकर के कमजोर वर्ग के और परिश्रमिक करने वाले लोग हैं। रात में तो बड़े बड़े लोग लेते हैं। अब इसमें हम किसका नाम लें। ये कहते हुए मांझी हंसने लगते हैं। अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए मांझी ने कहा कि 10-12 बजे के बाद लोग लेकर सो जाते हैं। फिर वे प्रतिष्ठित कहे जाते हैं। हमारा आदमी खाना मिलता नहीं है और एक पाउच ले लेता है। फिर इधर उधर घूमता चलता है। 

इसे भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने अपने पति को पहचानने से किया इनकार, इंसाफ के लिए थाने का चक्कर लगा रहा पीड़ित

मांझी ने एक शराबी व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया में आई खबरों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अनर्थ हो रहा है।’’ मामले में एक व्यक्ति काम के बाद शराब पीकर सड़क किनारे बैठकर हंगामा कर रहा था तभी पुलिस वहां पहुंच जाती है। सांस की जांच के बाद उस व्यक्ति को जेल भेज दिया गया। मांझी ने कहा कि एक या दो पैग लेने में ‘‘कुछ भी गलत नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें बड़े साहबों का अनुकरण करना चाहिए जो चुपचाप रात में कुछ घूंट का आनंद लेते हैं और सो जाते हैं। इसलिए, कभी पकड़े नहीं जाते।’ 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि