VC को बेड पर लिटाने का मुद्दा गर्माया, मान के मंत्री ने कैमरे के सामने किया था अपमान, लगी इस्तीफों की झड़ी, IMA खफा

By अभिनय आकाश | Jul 30, 2022

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह माजरा गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दौर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें वहां कुछ गड़बड़ियां मिलीं। अस्पताल के खराब गद्दे को देखकर स्वास्थ्य मंत्री इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने वीसी को ही फटे गद्दे पर लेटने के लिए कह दिया। अब इस घटना के बाद बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति डॉ राज बहादुर ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। डॉ राज बहादुर ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से उन्हें सेवा से मुक्त करने का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: लोकप्रिय पंजाबी गायक बलविंदर साफरी का 63 वर्ष की आयु में निधन, कुछ हफ्ते पहले ही कोमा से आए थे बाहर

इसके बाद अमृतसर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव देवगन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ केडी सिंह और वीसी के सेक्रेटरी ने भी अपना इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया सामने आई है। मान ने कहा कि डॉक्टर राज बहादुर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। काम करते वक्त कई बार तल्खियां हो जाती हैं। मुद्दे को अच्छे ढंग से हैंडल करना चाहिए था। खबरों की माने तो मुख्यमंत्री ने घटना पर कड़ा रुख अपनाया है और जौरामाजरा से बात की है। माना जाता है कि मान ने बहादुर को अगले सप्ताह उससे मिलने के लिए भी कहा है। वहीं पूरे मुद्दे को लेकर आईएमए भी इस घटना से बहुत नाराज है। आईएमए ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री से उनके दुर्व्यवहार के लिए तत्काल बिना शर्त माफी और इस्तीफे की मांग की है। 

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर का फैसला किया खारिज, परवेज इलाही को पंजाब प्रांत का बनाया मुख्यमंत्री

घटना शुक्रवार की है, जब जौरामाजरा फरीदकोट स्थित गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे, जो बीएफयूएचएस के अंतर्गत आता है। इंटरनेट पर वायरल घटना के एक वीडियो में दिख रहा है कि जौरामाजरा अस्पताल के त्वचा विभाग में रखे एक गद्दे की ‘‘खराब स्थिति’’ की ओर इशारा करते हुए सर्जन बहादुर के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें उसी गद्दे पर लेटने के लिए मजबूर कर रहे हैं। वीडियो में कुलपति स्वास्थ्य मंत्री को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वह इन सुविधाओं के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, जिस पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने कहा, ‘‘सब कुछ आपके हाथ में है।’’  

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का पटना में भव्य रोड शो, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

PV Narsimha Rao Death Anniversary: नरसिम्हा राव ने मुश्किल समय में संभाली थी देश की बागडोर, ऐसे बने आर्थिक उदारीकरण के जनक

जनमत, संगत, जनपथ... राहुल के पास कुछ नहीं , पूनावाला ने कांग्रेस को लेकर ऐसा क्यों कहा?

भारत के लिए क्या, न्यूजीलैंड को क्या मिलेगा? विदेश मंत्री क्यों कर रहे विरोध, 15 साल में कैसे आएगा $20 अरब का निवेश, समझें FTA डील का पूरा गणित