By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2022
मुंबई। अभिनेता मनोज वाजपेयी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म गुलमोहर की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का निर्देशन राहुल वी. चिट्टेला कर रहे हैं, जिनकी साल 2016 में शोर से शुरुआत फिल्म आई थी।
फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज का सहयोग हासिल है। फिल्म की कहानी के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। वाजपेयी (52) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू होने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने लिखा, गुलमोहर की शूटिंग शुरू...!!! इस फिल्म में वाजपेयी के अलावा वरिष्ठ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और लाइफ ऑफ पाई से चर्चा में आने वाले सूरज शर्मा भी शामिल हैं।