Jammu & Kashmir । माता वैष्णो देवी मंदिर में Manoj Sinha ने की पूजा-अर्चना, ‘लाइव दर्शन’ की भी शुरू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2023

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के लिए ‘लाइव दर्शन’ की सुविधा शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के अध्यक्ष सिन्हा ने माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा पर रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ‘भक्ति की शक्ति’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ‘महाअष्टमी’ के अवसर पर मंदिर आए और केंद्र शासित प्रदेश की शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना की।

 

इसे भी पढ़ें: Brij Bhushan Singh ने अदालत से की आरोप मुक्त करने की मांग, सरकारी वकील ने दिया गवाहों के बयानों में विरोधाभास होने का दावा


सिन्हा ने एसएमवीडीएसबी की वेबसाइट पर ‘लाइव दर्शन’ सुविधा और एक द्विभाषी चैटबॉट की भी शुरूआत की और श्रद्धालुओ को इसे समर्पित किया। लाइव दर्शन की सुविधा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की व्यापक सुविधा के लिए यह पहल की गई है। इसके अलावा, तीर्थयात्रियों को प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से, आधिकारिक वेबसाइट के लिए एक द्विभाषी इंटरैक्टिव चैटबॉट ‘शक्ति’ विकसित किया गया है, जो तीर्थयात्रियों के सवालों एवं शिकायतों के समाधान में 24 घंटे मदद करेगा। अधिकारियों ने बताया कि चैटबॉट बोर्ड द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं और सुविधाओं पर सभी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करेगा और श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा की योजना पहले से बनाने में बहुत जरूरी मदद प्रदान करेगा।

प्रमुख खबरें

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत

New Year Traditions । इन देशों में बड़े अनोखे तरीकों से किया जाता है नए साल का स्वागत