मनोज तिवारी ने नरेंद्र मोदी को भेंट किया बाबा बैद्यनाथ धाम का प्रसाद, जानें क्या रहा PM का रिएक्शन

By अंकित सिंह | Aug 08, 2025

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को एक भावुक कर देने वाला अनुभव साझा किया, जहाँ उन्होंने अपनी पत्नी सुरभि और अपनी साढ़े चार साल की बेटी संविका के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान, उन्होंने प्रधानमंत्री को झारखंड के देवघर स्थित भगवान शिव के भक्तों द्वारा पूजनीय बाबा बैद्यनाथ धाम से एक प्रसाद का पेंढ़ा भेंट किया। यह प्रसाद, एक पवित्र भेंट, उन सभी नंगे पाँव कांवड़ियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किया गया, जो गंगा नदी से पवित्र जल लेने के लिए कांवड़ यात्रा पर जाते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, बोले- संसद में लालू एंड कंपनी ने किया ऑपरेशन सिंदूर का विरोध


प्रसाद ग्रहण करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए हर हर महादेव का जाप किया। वे प्रसन्न दिखे और कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों का हालचाल पूछा। तिवारी ने एक्स पर पोस्ट किया, "सभी नंगे पांव कांवरियों की ओर से हमने आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, मानवता और शांति के प्रबल समर्थक, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाबा बैद्यनाथ धाम का प्रसाद पेंडा भेंट किया।" उन्होंने लिखा कि बाबा वैद्यनाथ धाम का प्रसाद पाते ही प्रधानमंत्री जी ने हर हर महादेव उच्चारित किया और बहुत प्रसन्न दिखे।


भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मेरे साथ साथ बाबा धाम की कांवड़ यात्रा व कांवड़ियों का भी हालचाल जाना। मेरे साथ हमारी धर्मपत्नी सुरभि भी रहीं।साथ ही हमने 4.5 वर्षीय बेटी सान्विका की बनाई एक पेंटिंग भी भेंट की। सावन का आखिरी सोमवार 4 अगस्त को था, जिसके साथ कांवड़ भक्तों ने अपनी वार्षिक कांवड़ यात्रा पहले ही पूरी कर ली थी। सावन शिवरात्रि पर 'जलाभिषेक' की रस्म निभाने के लिए विभिन्न शिव मंदिरों में यह तीर्थयात्रा अपने अंतिम चरण में पहुँच गई, जिसमें करोड़ों लोग 15 दिनों के भीतर हरिद्वार से गंगा नदी से जल लेकर आए।

 

इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: SIR पर हंगामे से ठप हुई संसद, सरकार ने वापस लिया इनकम टैक्स बिल


श्रावण (या सावन) का हिंदू पौराणिक कथाओं में बहुत महत्व है। ऐसा माना जाता है कि श्रावण मास भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है। इस महीने में शिव की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। देश भर के भगवान शिव मंदिर वैदिक मंत्रोच्चार, शंख, घंटियों और भजनों की ध्वनियों से गूंज उठे। सावन के पावन महीने में भीड़ उमड़ने के साथ ही भक्त भगवान शिव की पूजा और अनुष्ठान करने के लिए कतारों में खड़े देखे गए। इस वर्ष, श्रावण 11 जुलाई से शुरू हुआ और 9 अगस्त को समाप्त होगा।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त