मोदी सरकार देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है: बादल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2018

भोपाल। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार हिन्दुस्तान की हिफाजत करने की बजाय उसे बर्बाद करने पर तुली हुई है। बादल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘भगवान ने सबसे कमजोर जानवर कौन सा बनाया है। पंजाबी में उसे चिड़ी (चिड़िया) कहते हैं। वे अपनी हिफाजत नहीं कर सकते। पर अगर एक चिड़ी भी अपना घोंसला बना दे, उसमें उसके अंडे और बच्चे हों, तो अपने अंडों एवं बच्चों के खातिर मैंने उन्हें भी बाजों से लड़ते देखा है।’’उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमने (देश की आजादी के बाद) 1947 में एक छोटा सा घोंसला बनाया था, जिसका नाम भारत रखा। दुख इस बात है कि इसकी हिफाजत करना तो दूर की बात है, हिन्दुस्तान के जो प्रधानमंत्री (मोदी) हैं उसे बर्बाद करने पर तुले हुए हैं।’’

 

बादल ने कहा, ‘‘चिड़ी से भी कमजोर हैं मोदीजी।’’ उन्होंने कहा कि ये (देश की आजादी) कोई मूंगफली बेचकर या रेवडियां बांटते हुए नहीं मिला है। इसके लिए हमें कुर्बानियां देनी पड़ी। मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए बादल ने कहा कि "हमने सोचा भी नहीं था कि केन्द्र में इस तरह के लोग आयेंगे और 70 साल का किया अच्छा काम मिट्टी में मिला देंगे।"

 

उन्होंने कहा कि "मोदी सरकार द्वारा दो साल पहले की गई नोटबंदी एवं पिछले साल लागू की गई जीएसटी ने देश की अर्थव्यस्था को चौपट कर दिया है, जिससे देश की जनता परेशान है।" बादल ने कहा कि "कांग्रेस ने हमेशा विकास की राजनीति की है।" उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आरबीआई, सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट, सीएजी एवं निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं का भी राजनीतिकरण कर रही है।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार

Met Gala 2024 | Sabyasachi ने 1965 घंटे लगाकर तैयार की थी मेट गाला के लिए Alia Bhatt की साड़ी, लेकिन एक्ट्रेस ने लुक डिस्क्रिप्शन में कर दी गड़बड़ी

Israeli सेना का मिस्र के साथ लगे Rafah क्रॉसिंग के गाजा की ओर के हिस्से पर नियंत्रण