By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2021
नयी दिल्ली| सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध, उपयोगकर्ता को नुकसान पहुंचाने वाली और घृणित जानकारी की चुनौतियों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। यह जानकारी संसद को शुक्रवार को दी गई है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह भी कहा कि मंत्रालय ने फेसबुक के बारे में एक ‘व्हिसलब्लोअर’ के बयानों और अभद्र भाषा, नकली समाचारों और गलत सूचनाओं के प्रसार में इसकी कथित भूमिका के आधार पर तैयार रिपोर्टों पर ध्यान दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रालय ने फेसबुक के संबंध में एक व्हिसल ब्लोअर के बयानों के आधार पर ऐसी समाचार रिपोर्टों पर ध्यान दिया है।