शिवसेना को खत्म करने की कई कोशिशें हुईं लेकिन कामयाबी नहीं मिली: उद्धव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2022

मुंबई| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को खत्म करने की कई कोशिशें की गईं लेकिन वे सभी नाकाम रहीं।

शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने शनिवार रात दिवंगत आनंद दिघे पर बनी मराठी बायोपिक ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, ‘‘शिवसेना को खत्म करने के कई प्रयास किए गए लेकिन कोशिश करने वालों का अंत हो गया।’’ उन्होंने पार्टी को मजबूत और एकजुट रखने के लिए निष्ठावान शिवसैनिकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत और बलिदान की सराहना की।

ठाकरे ने कहा, ‘‘यह फिल्म शिवसेना के उदय और आम शिवसैनिकों के लिए वफादारी का क्या मतलब है, इस पर प्रकाश डालती है।’’ प्रसिद्ध मराठी अभिनेता प्रसाद ओक इस फिल्म में आनंद दिघे की भूमिका में हैं। फिल्म 13 मई को रिलीज होने वाली है। दिधे को ‘धर्मवीर’ नाम से और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का विश्वस्त माना जाता था।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम