By नीरज कुमार दुबे | Feb 19, 2025
कश्मीर में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की लत की समस्या को देखते हुए सरकार और स्वयंसेवी संस्थाएं तमाम तरह के जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं। इसी क्रम में साउथ एशिया सेंटर फॉर पीस एंड पीपल्स एम्पावरमेंट (एसएसीपीपीई) ने देखभाल साउंड ट्रक को हरी झंडी दिखाई। यह आयोजन पुलिस अधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों की मौजूदगी में हुआ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उमर भट ने प्रभासाक्षी से बात करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बच्चों की सुरक्षा करना है। उन्होंने कहा कि जानकारीपूर्ण संदेशों से सुसज्जित ट्रक श्रीनगर में 5 हॉटस्पॉट की यात्रा करेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों से ही इस समस्या से निपटा जा सकता है।