जम्मू कश्मीर: करोड़ों रुपये के ऋण घोटाले में पांच आरोपी गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मोहम्मद शकील की लिखित शिकायत पर 2023 में मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच को आगे बढ़ाते हुए अपराध शाखा ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने यहां कथित तौर पर करोड़ों रुपये के ऋण घोटाले के सिलसिले में जम्मू कश्मीर बैंक के पूर्व प्रबंधक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बैंक के जम्मू क्षेत्रीय कार्यालय के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण प्रभाग के मुख्य प्रबंधक मोहम्मद शकील की लिखित शिकायत पर 2023 में मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच को आगे बढ़ाते हुए अपराध शाखा ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इनमें बैंक की राजौरी शाखा के तत्कालीन प्रबंधक एवं जम्मू निवासी जतिंदर सिंह (अब पदावनत) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि साथ ही मोहम्मद कबीर, मोहम्मद जफीर खान और पुंछ के जफर इकबाल व राजौरी का मोहम्मद शकील को भी गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़