टेलीफोन एक्सचेंज मामले में आरोप लचर और शर्मनाक: मारन बंधु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2018

चेन्नई। पूर्व संचार मंत्री दयानिधि मारन और उनके बड़े कलानिधि मारन ने शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय से कहा कि अवैध टेलीफोन एक्सचेंज कथित रुप से स्थापित करने के मामले में उनके विरुद्ध तय किये गये आरोप लचर और शर्मनाक हैं तथा वे चाहते हैं कि उन्हें खारिज किया जाए।

दयानिधि मारन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने न्यायमूर्ति ए डी जगदीश चंदिरा के समक्ष दलील दी कि सीबीआई अदालत ने जांच अधिकारी की राय के आधार पर, न कि उपलब्ध सबूतों के आधार आरोप तय किये हैं।

सीबीआई अदालत ने 30 अगस्त को आरोप तय किये थे और दयानिधि मारन एवं छह अन्य के खिलाफ इस मामले में सुनवाई का आदेश दिया था। आरोप है कि 2004-06 में अपने भाई कलानिधि मारन के सन टीवी नेटवर्क को फायदा पहुंचाने के लिए ये अवैध टेलीफोन एक्सचेंज दयानिधि मारन ने कथित रुप से लगाये थे। 

प्रमुख खबरें

North East Delhi सीट से मनोज तिवारी ने दाखिल किया नामांकन, राजनाथ सिंह रहे मौजूर, कहा- नया रिकॉर्ड बनेगा

Kaiserganj LokSabha Seat: दो दिन शेष पर बृजभूषण पार्टी आलाकमान से हरी झंडी के इंतजार में

Adani Wilmar का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 156.75 करोड़ रुपये पर

वोट का जिहाद करो.. सलमान खुर्शीद की भतीजी के बयान पर भड़की BJP, कहा- नफरत और जहर की खेती कर रहा INDI गठबंधन