मैराथन चैंपियन गोपी थोनाकल ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2019

नयी दिल्ली। भारत के एशियाई मैराथन चैंपियन गोपी थोनाकल ने सियोल अंतरराष्ट्रीय मैराथन में 11 वें स्थान पर रहते हुए दोहा में सितंबर-अक्टूबर में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। तीस साल के गोपी ने रविवार को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो घंटे 13 मिनट और 39 सेकंड के समय के साथ विश्व चैम्पियनशिप का टिकट कटाया। विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाइंग मार्क दो घंटे 16 मिनट है। 

इसे भी पढ़ें: पुलवामा शहीदों के परिवार की मदद के लिये IDBI मैराथन में पुश-अप करेंगे सचिन तेंदुलकर

इससे पहले गोपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो घंटे 15 मिनट और 16 सेकंड का था जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था। गोपी का यह समय चार दशक पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड दो घंटे 12 मिनट के बाद किसी भारतीय द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। राष्ट्रीय रिकार्ड शिवनाथ सिंह के नाम है। सियोल अंतरराष्ट्रीय मैराथन आईएएएफ गोल्ड स्तर का टूर्नामेंट है। गोपी ने चीन के डोनगुआन में 2017 में एशियाई मैराथन का खिताब जीता था। वह 2016 ओलंपिक में 25 वें स्थान पर रहे जबकि 2017 में लंदन में विश्व चैंपियनशिप में 28 वें स्थान पर थे।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में स्कूल के पास हथियारबंद व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने छात्र को गोली मारी

क्रिकेट में तूफान मचाने के बाद अब बॉलीवुड डेब्यू करेंगे आंद्रे रसेल, अविका गोर के साथ लगाएं ठुमके

2024 का चुनाव एंबिशन के लिए नहीं, मोदी के लिए मिशन है, प्रधानमंत्री बोले- वो कहते हैं खत्म किया आर्टिकल 370 फिर से लागू करेंगे

Mamata Banerjee को पहले से ही थी शिक्षक भर्ती घोटाले की जानकारी, TMC के पूर्व महासचिव कुणाल घोष ने किया बड़ा दावा