साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए रिकी पोंटिंग, बताया टेस्ट में भविष्य का बेस्ट ऑलराउंडर

By Kusum | Jun 13, 2025

इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को बोलबाला रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज मार्को जेनसन का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि जेनसेन भविष्य में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर बन सकते हैं। 

 

आईपीएल में मार्को जेनसन को कोचिंग देने के दौरान पोंटिंग ने उनकी खूबियों को नजदीक से देखा। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर रिकी पोंटिंग ने कहा कि, मार्को जेनसन क्रिकेट के सबसे लंबे खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा भी उतनी ही अलग है। उन्होंने प्रोटियाज के लिए शुरुआत में बेहतरीन प्रदर्शन किया, कगिसो रबाडा के साथ मिलकर एक बेहतरीन तेज गेंदबाजी जोड़ी बनाई, जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम पर कहर बरपाया। 

 

रबाडा ने लॉर्ड्स में एक और पांच विकेट लेकर ज्यादा तारीफ बटोरी, लेकिन जेनसन की गेंदबाजी भी उतनी भी प्रभावशाली रही। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 14 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लिए और उनके विकेटों में मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड शामिल थे। दूसरे दिन फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लगने के कारण उनका दिन खराब हो गया था, हालांकि, इसके तुरंत बाद गेंदबाजी क्रीज पर वापस आकर उन्होंने साबित कर दिया कि वे बेखौफ हैं और मार्नस लाबुशेन को 22 रन पर आउट कर दिया।  

प्रमुख खबरें

शेरों की धरती...इथोपिया की संसद में पीएम मोदी का भाषण सुन हिल गए दुश्मन!

जब कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो फिल्मों से निकाल दिया गया, Malti Chahar के खुलासे ने सबको किया हैरान

टाटा सिएरा ने आते ही बाजार में मचा दी धूम, 24 घंटे में हासिल की 70,000 से ज़्यादा बुकिंग्स

फेंका जहरीला पानी! इमरान के समर्थकों के साथ ये क्या हो रहा? Video हिला देगा