Marilyn Monroe Death Anniversary: तीन शादियों के बाद भी प्यार को तरसती रहीं मर्लिन मुनरो, आज भी राज है एक्ट्रेस की मौत

By अनन्या मिश्रा | Aug 05, 2025

आज ही के दिन यानी की 05 अगस्त को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मर्लिन मुनरो की मृत्यु हो गई थी। मर्लिन मुनरो ने अपने सौंदर्य और दमदार अभिनय से जल्द ही सफलता का आसमान छू लिया था। हालांकि बताया जाता है कि हॉलीवुड की सुपरस्टार और ग्लैमरस एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो ने खुदकुशी की थी। लेकिन एक्ट्रेस की मृत्यु आज भी रहस्यों में घिरी है। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर हॉलीवुड की सुपरस्टार रही मर्लिन मुनरो के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

बता दें कि 01 जून 1926 को मर्लिन मुनरो का जन्म हुआ था। इनकी मां का नाम ग्लैडिस पर्ल बेकर था। मर्लिन की मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिस कारण पहले के 6 सालों के लिए मर्लिन को कैलिफोर्निया के हॉथोर्न शहर में वह पली बढ़ीं। मां की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण मर्लिन मुनरो को कई अनाथ आश्रमों में रहना पड़ा था। उनका बचपन काफी कठिन था, जिसके कारण वह बेहद शर्मीली और अंतरमुखी थीं।

इसे भी पढ़ें: Kishore Kumar Birth Anniversary: आधा पैसा मिलने पर आधा काम करते थे किशोर कुमार, जानिए रोचक किस्से

ऐसे बनीं फैशन आइकन

मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू करने में मर्लिन मुनरो काफी जल्दी सफल हो गईं। फिर साल 1946 मर्लिन के लिए काफी अहम साबित हुआ। इस साल उन्होंने अपने पति का तलाक दिया और अभिनय सीखना शुरूकर दिया। कुछ ही समय बाद उनको पहली फिल्म का प्रस्ताव मिल गया। हालांकि एक्ट्रेस की शुरूआती फिल्में कुछ खास नहीं रहीं। लेकिन इन्हीं शुरूआती फिल्मों की वजह से एक्ट्रेस को आगे प्रमुख भूमिकाएं मिलीं। मर्लिन मुनरो विश्व स्तर पर फेमस हो गईं। इस समय तक वह हॉलीवुड, ग्लैमर और फैशन आइकन बन चुकी थीं।


साल 1955 में मर्लिन मुनरो ने फॉक्स से अधिक आजादी की मांग करते हुए खुद का फिल्म प्रोडक्शन शुरू किया। फिर साल 1956 में एक्ट्रेस को 'बस स्टॉप' के लिए गोल्डन ग्लोब सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस पुरस्कार के लिए नामांकित हुईं। फिर साल 1959 में उन्होंने 'सम लाइक इट हॉट' के लिए गोल्डन ग्लोब भी जीता। हालांकि इस बीच एक्ट्रेस का पति डिमैगियो के साथ रिश्ता बिगड़ने लगा। मर्लिन ने उनसे तलाक लेकर ऑर्थर मिलर के साथ शादी की और यहूदी धर्म अपना लिया। वहीं 1960 के दशक में एक्ट्रेस की तबियत बिगड़ने लगी। क्योंकि बताया जाता है कि इस दौरान उनको ड्रग्स की लत लग गई और मिलर के साथ भी शादी टूट गईं।


मृत्यु

वहीं 05 अगस्त 1962 को 36 साल की उम्र में मर्लिन मुनरो अपने घर में मृत पाई गईं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि एक्ट्रेस की मौत ड्रग्स की अधिक मात्रा लेने से हुई।

प्रमुख खबरें

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी

गंभीर AQI पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने मांगी माफी, बोले- 9-10 महीनों में इसे कम करना असंभव है

Winter Cracked Heels: सर्दियों में इस तरह करेंगी पैरों की देखभाल तो नहीं फटेंगी एड़ियां, सॉफ्ट और स्मूथ होंगे पैर

Delhi Pollution Control | दिल्ली में PUC सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा, ज़हरीले स्मॉग से राजधानी का घुट रहा दम