By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2018
एसनशिओन। पराग्वे में कल हुये राष्ट्रपति चुनाव में कोलोराडो कंजर्वेटिव के प्रतिनिधि मारियो अब्डो बेनिटेज ने जीत दर्ज की है और वह लैटिन अमेरिका के सबसे गरीब देशों में एक राष्ट्र के सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं। देश के दिवंगत तानाशाह के सहयोगी के बेटे और अमेरिका में शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने वाले बेनिटेज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एफ्रेन एलेग्रे को करारी शिकस्त दी।
बेनिटेज को जहां 46.49 प्रतिशत मत हासिल हुये वहीं एलेग्रे को 42.72 प्रतिशत मत मिले। 96 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद बेनिटेज को विजेता घोषित करते हुये चुनाव प्रमुख जैमी बेस्टार्ड ने कहा कि, ‘मारियो अब्डो बेनिटेज इस देश के राष्ट्रपति होंगे।’