रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे कई कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2019

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सप्ताह कुल 1,42,643.2 करोड़ रुपये बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,352.89 अंक यानी 3.68 प्रतिशत बढ़कर शुक्रवार को 38,024.32 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण घटा है।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 146 अंक फिसला, निफ्टी 37 अंक टूटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 35,500.21 करोड़ रुपये बढ़कर 8,38,355.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 33,724.93 करोड़ रुपये बढ़कर 6,12,846.54 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 16,676.22 करोड़ रुपये बढ़कर 2,52,871.75 करोड़ रुपये हो गया।  आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,487.42 करोड़ रुपये चढ़कर 2,54,995.66 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 16,084.35 करोड़ बढ़कर 3,40,171.21 करोड़ रुपये, एसबीआई का 14,680.99 करोड़ रुपये चढ़कर 2,65,685.69 करोड़ रुपये जबकि टाटा कंसल्टेंसी का बाजार पूंजीकरण 6,716.77 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,65,561.53 करोड़ रुपये हो गया।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 311 अंक और लुढ़का, निफ्टी 10,700 अंक से आया नीचे

इंफोसिस का एम-कैप 2,772.32 करोड़ रुपये बढ़कर 3,14,060.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, दूसरी ओर आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,347.76 करोड़ रुपये गिरकर 3,56,481.45 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 508.7 करोड़ रुपये घटकर 3,67,702 करोड़ रुपये रह गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress