शीर्ष दस में सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 76,227 करोड़ रुपये बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2018

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 76,227 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इनमें सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण एचडीएफसी बैंक का बढ़ा। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में घटा। बाकी सात कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ है।

 

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,685.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,59,888.20 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 13,783.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,95,654.49 करोड़ रुपये हो गया।

इसी प्रकार इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में भी 13,125.57 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 3,14,523.57 करोड़ रुपये रहा। विभिन्न क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 11,506.29 करोड़ रुपये बढ़कर 3,90,363.29 करोड़ रुपये हो गया। वहीं भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,630.89 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,75,635.89 करोड़ रुपये रहा।

 

कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में 5,881.34 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई और यह 2,45,062.34 करोड़ रुपये एवं एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,614.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,26,652.20 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 23,352.34 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई और यह 7,86,470.66 करोड़ रुपये रहा। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 1,998.22 करोड़ रुपये घटकर 2,74,809.78 करोड़ रुपये रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,458.57 करोड़ रुपये टूटकर 3,84,224.43 करोड़ रुपये रहा।

 

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से शीर्ष दस में टीसीएस सबसे ऊपर रही। इसके बाद क्रमश: रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 393.27 अंक या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 38,645.07 अंक पर पहुंच गया। 

प्रमुख खबरें

Odisha: PM Modi के वार पर नवीन पटनायक का पलटवार, बोले- दिन में सपने देख रही भाजपा

Secure Relationship Tips । बारिश में मजबूत छाते की तरह है रिश्ते में सुरक्षा की भावना । Expert Advice

Kejriwal ने क्या आतंकी संगठन से लिए 16 मिलियन डॉलर, NIA जांच की सिफारिश

Odisha Assembly Elections 2024: हिंजली सीट पर CM पटनायक को BJP और कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर