By Ankit Jaiswal | Jan 21, 2026
सुबह बाजार खुलने से पहले ही निवेशकों के बीच हलचल दिखी, क्योंकि बीते कारोबारी सत्र की तेज गिरावट के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में संभलने के संकेत नजर आए। एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स दोनों के ऊंचे स्तर पर खुलने की संभावना जताई गई, जिससे लगातार दो दिन की कमजोरी के बाद थोड़ी राहत की उम्मीद बनी है।
मंगलवार को वैश्विक व्यापार से जुड़ी अनिश्चितताओं, भू-राजनीतिक तनाव, कंपनियों के मिले-जुले तिमाही नतीजों और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के दबाव में भारतीय शेयर बाजार जोरदार तरीके से फिसल गया था। इस बिकवाली के चलते निफ्टी 50 और सेंसेक्स तीन महीने से अधिक के निचले स्तर पर बंद हुए थे।
उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 8:01 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 25,265.5 के आसपास कारोबार करता दिखा, जो इस ओर इशारा करता है कि निफ्टी 50 की शुरुआत मंगलवार के बंद स्तर 25,232.50 से थोड़ा ऊपर हो सकती है। मंगलवार को निफ्टी 50 में करीब 1.4 प्रतिशत और सेंसेक्स में लगभग 1.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसे बीते आठ महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट माना जा रहा है।
हालांकि बाजार को लेकर विश्लेषकों का रुख अब भी सतर्क बना हुआ है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव्स व क्वांट रिसर्च प्रमुख जय ठक्कर के अनुसार, निफ्टी 50 ने 25,473 का अहम सपोर्ट तोड़ दिया है, जिससे गिरावट का अगला चरण शुरू होने के संकेत मिलते हैं। उनके मुताबिक, निफ्टी के लिए अगला मजबूत सपोर्ट 25,000 के आसपास है, जबकि ऊपर की ओर 25,500 और उसके बाद 25,700 के स्तर बड़ी रुकावट के रूप में काम करेंगे।
विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक निफ्टी 50 इन रेजिस्टेंस स्तरों के ऊपर टिकता नहीं है, तब तक अल्पकालिक ट्रेंड कमजोर बना रह सकता है। मिडकैप सेगमेंट में भी दबाव साफ दिखाई दे रहा है। निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट इंडेक्स का 13,500 का अहम स्तर टूटने के बाद इसके 13,000 और 12,800 तक फिसलने की आशंका जताई जा रही है।
बैंकिंग और वित्तीय शेयरों की स्थिति भी फिलहाल सहज नहीं मानी जा रही है। जय ठक्कर के अनुसार, बैंक निफ्टी के लिए 59,500 के नीचे 58,500 तक कोई बड़ा सपोर्ट नहीं है। वहीं निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 27,300 का स्तर तोड़ चुका है और इसके 26,800 तक जाने की संभावना बन रही है। ऐसे में विशेषज्ञों की राय है कि बाजार में आने वाली किसी भी तेजी को फिलहाल बिकवाली के मौके के तौर पर देखा जाना चाहिए।
डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑप्शन चेन में 25,500 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट और 25,000 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट देखा जा रहा है। इससे संकेत मिलता है कि निफ्टी का तत्काल दायरा 25,000 से 25,500 के बीच रह सकता है। अगर 25,000 का स्तर टूटता है तो बाजार 24,700 तक भी फिसल सकता है, जबकि 25,500 के ऊपर मजबूत बंद होने तक किसी बड़े ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि नहीं मानी जाएगी।
इसी बीच जय ठक्कर ने निकट अवधि के लिए कुछ चुनिंदा शेयरों में ट्रेडिंग रणनीति भी साझा की है। उनके मुताबिक, इंफो एज (नौकरी डॉट कॉम) फ्यूचर्स में कमजोरी के संकेत हैं और इसे 1,310 से 1,290 के दायरे में बेचने की सलाह दी गई है। इसमें 1,340 का स्टॉप लॉस रखते हुए 1,230 और 1,200 के लक्ष्य बताए गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ओपन इंटरेस्ट बढ़ने के साथ इसमें शॉर्ट पोजीशन बन रही है, जो मंदी का संकेत है।
दूसरी ओर, हिंदुस्तान जिंक फ्यूचर्स में मजबूती देखने को मिल रही है। इसे 675 से 680 के दायरे में खरीदने की सलाह दी गई है, जिसमें 648 का स्टॉप लॉस और 710 से 725 का लक्ष्य रखा गया है। जानकारों के अनुसार, चांदी की कीमतों में तेजी और स्टॉक में लगातार बन रहे ऊंचे स्तर इसके पक्ष में माहौल बना रहे हैं।
इसके अलावा फोर्टिस हेल्थकेयर फ्यूचर्स में भी कमजोरी के संकेत मिले हैं। इसे 865 से 870 के स्तर पर बेचने की रणनीति दी गई है, जिसमें 890 का स्टॉप लॉस और 850 से 840 का लक्ष्य तय किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्टॉक अपने अहम सपोर्ट के नीचे फिसल चुका है और ऊपर की ओर मजबूत रुकावट बनी हुई है।
कुल मिलाकर मौजूदा बाजार माहौल में निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल जोखिम प्रबंधन को प्राथमिकता देते हुए ही किसी भी तरह का निवेश या ट्रेडिंग फैसला लेना बेहतर रहेगा।