GDP और विनिर्माण के आंकड़ों से प्रभावित होगी बाजार की चाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2019

नयी दिल्ली। फरवरी महीने के डेरिवेटिव का समय समाप्त होने से पहले उथल-पुथल के बीच सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तथा विनिर्माण के आंकड़े इस सप्ताह बाजार की चाल प्रभावित करेंगे। विश्लेषकों ने यह अनुमान व्यक्त किया है। अगले सप्ताह बृहस्पतिवार को चौथी तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर के आंकड़े तथा शुक्रवार को विनिर्माण क्षेत्र का पीएमआई आंकड़ा घोषित होने वाला है। सैम्को सिक्योरिटीज एंड स्टॉकनोट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जिमीत मोदी ने कहा, ‘‘दिसंबर तिमाही के परिणाम का सत्र समाप्त होने के बाद वृहद आर्थिक आंकड़े बाजार की अगुवाई की भूमिका में आ जाएंगे। घरेलू शेयर बाजारों की आगे की चाल प्रभावित करने में वैश्विक के साथ ही घरेलू कारक के प्रभावी होने की भी काफी उम्मीदें हैं। 


इसे भी पढ़े: TRAI ने वितरकों से एक तरह के चैनलों को एक जगह रखने का निर्देश दिया

 

हालांकि देश की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए अनिश्चितता जारी रहेगी।’’ उन्होंने कहा कि निवेशक बेसब्री से चुनाव की तिथि की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12 सरकारी बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये डालने के सरकार के निर्णय से बैंकिंग शेयरों में तेजी रहेगी लेकिन कुल मिलाकर बाजार के सुस्त रहने का अनुमान है। एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम ने कहा, ‘‘बाजार रविवार को जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजे सामने आने पर नजर रखेगा। 28 फरवरी को जीडीपी के साथ ही राजकोषीय घाटा के आंकड़े भी सामने आने वाले हैं। इस सप्ताह बुनियादी संरचना तथा पीएमआई जैसे अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े भी आने वाले हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए