भारत में 2020 के अंत तक कम से कम 10 नये होटल खोलेगा मैरियट इंटरनेशनल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2019

इंदौर (मध्यप्रदेश)। अतिथि सत्कार क्षेत्र के वैश्विक समूह मैरियट इंटरनेशनल ने शनिवार को कहा कि वह अपने विस्तार अभियान के तहत कैलेंडर वर्ष 2020 के अंत तक भारत में कम से कम 10 नये होटल खोलने की योजना पर काम कर रहा है। मैरियट इंटरनेशनल की भारतीय अनुषंगी मैरियट होटल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टीआरएफ) के उत्तर भारत खंड के उपाध्यक्ष (बाजार) जतिन खन्ना ने यहां संवाददाताओं को बताया,  कैलेंडर वर्ष 2020 के दौरान हम देश में हम कम से कम 10 नये होटल खोलने के बारे में विचार कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मार्च तक बैंकों की स्थिति में आएगा सुधार, SBI चेयरमैन ने कही ये बात 

उन्होंने बताया कि मैरियट इंटरनेशनल के नये होटल जिन भारतीय शहरों में खोले जाने हैं, उनमें आगरा और सूरत शामिल हैं। खन्ना ने मैरियट इंटरनेशनल के इंदौर में 115 कमरों वाले नये होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस  की शुरूआत की औपचारिक घोषणा की। इस समूह का यह भारत में 123वां होटल है। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में 8.62 एकड़ में फैली इस संपत्ति में पूरी तरह शाकाहारी भोजन परोसा जायेगा।

इसे भी पढ़ें: PAN-आधार 31 दिसंबर तक जरूर कर लें लिंक नहीं तो अटक जाएगा जरूरी काम

उन्होंने बताया कि समाप्ति की ओर बढ़ रहे कैलेंडर वर्ष 2019 के दौरान मैरियट इंटरनेशनल देश में 15 होटल खोल चुका है। भारतीय होटल उद्योग पर आर्थिक सुस्ती के असर के बारे में पूछे जाने पर खन्ना ने कहा कि आर्थिक सुस्ती के विषय में न्यूज चैनलों और अखबारों में बहुत कुछ कहा जा रहा है। लेकिन जहां तक मैरियट इंटरनेशनल के भारत में कारोबार का सवाल है, 2019 हमारे लिये बहुत बढ़िया साल रहा है। उन्होंने कहा, मौजूदा साल में भारत में हमारे कारोबार की वृद्धि दर दहाई अंकों में रही है। आने वाले समय में भी हमें देश में अपना कारोबार बढ़ाने में कोई बड़ी अड़चन नहीं दिखायी देती। मैरियट इंटरनेशनल भारत में 16 ब्रांड नाम वाले अलग-अलग श्रेणियों के होटल चलाता है।

प्रमुख खबरें

हवाई किराया आसमान छू रहा, Kolkata-Mumbai Flight का किराया 90,000 रुपये

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद