गलवान में शहीद हुए जवान को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा गैलेंट्री सम्मान

By अभिनय आकाश | Jan 11, 2021

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले वर्ष जून के महीने में हुए खूनी संघर्ष में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए सैनिकों को गणतंत्र दिवस के दौरान सम्मानित किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी के अवसर पर गलवान संघर्ष में शहीद हुए कर्नल बी संतोष बाबू और अन्य जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जा सकता है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गलवान हिंसक संघर्ष में अद्मय साहस दिखाने वाले कर्नल संतोष बाबू के अलावा कुछ अन्य जवानों को सम्मानित किए जाने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: चीन के साथ सीमा पर गतिरोध के बीच लद्दाख पहुंचे सीडीएस रावत, सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा

लद्दाख में जून के महीने में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे। 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू शहीद हो गए थे। कर्नल संतोष बाबू बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग अफसर थे। 

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis